Advertisement

Main Ad

Awaaz uthhayenge song lyrics


आवाज उठायेंगे                                  key - G
  
आवाज उठायेंगे, हम साज बजायेंगे
हे येशु महान अपना हम गीत सुनायेगे

सन्सार की सुन्दर्ता में यह रुप तो तेर ही
इन चन्द सितारों में है अक्स तो तेरा ही
महिमा की तेरी बातें सब को ही बतायेंगे
हे येशु महान अपना यह गीत सुनयेंगे

दिल तेरा खजाना है एक पाक मुहब्बत का
थाह पा न सका कोई सागर है तु उल्फत का
हम तेरी मोहब्बत से दिल अपना सजायेंगे
हे येशु महान अपना यह गीत सुनायेंगे

न देख सका हमको तु पाप के सगार मे
और बनके मनुष्य आया आकाश से सगार में
मुक्ति का तु दाता है दुनिया को बतायेंगे
हे येशु महान अपना यह गीत सुनायेंगे

Post a Comment

0 Comments